Maruti is Bringing New Car, Swift CNG: मारुति सुजुकी कंपनी (Maruti Suzuki Company) 2024 Swift CNG को चालू महीने में ही लॉन्च कर सकती है।
कंपनी नई Swift CNG को 12 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
इसे कई वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें 1.2-लीटर का नया Z-series Engine मिलेगा जिसका इस्तेमाल पेट्रोल वैरिएंट में किया जा रहा है। यह कार 60-लीटर के CNG टैंक के साथ आएगी।
जानिए इसके फीचर्स
इस कॉन्फ़िगरेशन में, स्विफ्ट CNG लगभग 70 BHP की पॉवर और 100 nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। नई स्विफ्ट CNG को आप दिल खोलकर चला सकेंगे। हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसकी माइलेज के जो आंकड़े सामने आए हैं वो जबरदस्त हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CNG वर्जन एक किलो CNG में 30 किमी/किलो का माइलेज दे सकता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो यह 24.8 किमी/ ली का माइलेज दे रहा है।
स्विफ्ट CNG अपने मौजूदा पेट्रोल वैरिएंट वाले फीचर्स के साथ पेश की जा सकती है। इसमें 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ सभी सीटों पर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।आमतौर पर CNG गाड़ियों पेट्रोल वैरिएंट से अधिक कीमत पर बिक रही हैं। नई स्विफ्ट CNG की भी कीमत पेट्रोल वैरिएंट से ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है।
CNG वर्जन का किया जा रहा है इंतजार
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो स्विफ्ट CNG की कीमत अपने पेट्रोल वैरिएंट से 60,000-80,000 रुपये अधिक हो सकती है।
इंडियन मार्केट (Indian Market) में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 Nioz and Tata Tiago CNG जैसी कारों से हो सकता है।
बता दें कि 2024 Maruti Swift के लॉन्च के बाद से ही इसे CNG वर्जन का इंतजार किया जा रहा है। मारुति (Maruti) अपने पेट्रोल कारों के अलावा अपने एफिसिएंट CNG कारों के लिए भी जानी जाती है। अब इस कार के CNG वैरिएंट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।