Two Accused Arrested with Liquor: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नामकुम स्टेशन (Namkum Station) से शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में
आशुतोष कुमार और मन्नू कुमार (Ashutosh Kumar and Mannu Kumar) शामिल हैं। दोनों बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से 24 शराब की बोतल बरामद की गई है।
ASI रवि शेखर ने बुधवार को बताया कि RPF के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के नामकुम स्टेशन पहुंचने पर की चेकिंग
इसी क्रम में RPF Post रांची के स्टाफ तथा फ्लाइंग टीम ने RPF के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के देख-रेख में हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस (Hatia Islampur Express) के नामकुम स्टेशन पहुंचने पर चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को दो ट्रॉली बैग के साथ ट्रेन में चढ़ते पाया। संदेह के आधार पर दोनों व्यक्तियों के बैग की जांच की गई। उनके बैग की जांच के दौरान उनके पास से कुल 24 शराब की बोतल बरामद की गई।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह शराब को नामकुम से खरीदकर अधिक दाम में बिहार में बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पकड़े गए।
जब्त शराब की कीमत 29 हजार बतायी गयी है। गिरफ्तार आरोपितों और जब्त शराब को उत्पाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।