रामगढ़: रामगढ़ रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किया जा रहा है।
बुधवार को सांसद जयंत सिन्हा, विधायक ममता देवी और डीआरएम नीरज अंबस्ट ने रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और डोरमिटरी रूम का उद्घाटन किया।
1.70 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्थल में लोगों को एसी और नॉन एसी कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे।
12 घंटे और 24 घंटे के लिए शयन कक्ष और बेड उपलब्ध कराया जाएगा। बेहद कम राशि में रेलवे के द्वारा यात्रियों को यह सुविधा दी जानी है।
सांसद जयंत सिन्हा ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि केंद्र सरकार लगातार रामगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास के लिए योजनाएं बनाती रहती हैं।
रेलवे के अधिकारियों ने पहले ही इस स्टेशन को रजरप्पा मंदिर का रूप देकर एक अनूठी पहल की थी। इसके बाद यहां 100 फीट का तिरंगा झंडा लहराता रहता है, जो गौरव की बात है।
इस मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन मदन मोहन पंडित, एसडीइएम कोआर्डिनेशन अमित कंचन, सीनियर डीसीएम अवनीश, एसडीईई कुलदीप कुमार, डीईएन विश्वजीत घोष सहित अन्य लोग मौजूद थे।
दिसंबर तक पूरा हो जाएगा बरकाकाना-रांची रेल लाइन का काम
डीआरएम नीरज अमृत ने बताया कि बरकाकाना से रांची जाने वाली रेलवे ट्रैक जो चार सुरंगों से होकर गुजरती है। उसका काम भी दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा।
अगले वर्ष तक कोडरमा से हजारीबाग, हजारीबाग से बरकाकाना और बरकाकाना से रांची इस नए रेलवे लाइन पर यात्री ट्रेन और मालगाड़ी दौड़ेगी।
रेलवे का मुख्य उद्देश्य इस ट्रैक पर यात्री ट्रेन को दौड़ाने का है।