Great Web Series Released On OTT: सितंबर का यह महीना आपके लिए एंटरटेनमेंट (Entertainment) से भरपूर होने वाला है।
दरअसल OTT पर एक से बढ़कर एक शानदार वेब सीरीज (Web series) रिलीज हो चुकी है जो आपको बोर होने का एक मौका भी नहीं देगी।
इसमें अनन्या पांडे की ‘Call Me Bay’ से ‘Emily in Paris’ तक शानदार वेब सीरीज शामिल है। तो चलिए हम आपको इस महीने OTT पर रिलीज हो चुकी फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताने वाले हैं।
‘कॉल मी बे’
अनन्या पांडे, वीर दास की ये बेहतरीन फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो चुकी है।
इसक निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा ने किया है और आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
बर्लिन
ZEE5 ने की नई जासूसी थ्रिलर ‘बर्लिन’ (Berlin) भी सितंबर के महीने में रिलीज होगी। जासूसी ड्रामा (Detective drama) आप 13 सितंबर से OTT पर देख सकेंगे।
इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इस जासूसी थ्रिलर का निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है।
‘तनाव 2’
‘तनाव’ का दूसरा सीजन भी इस महीने आ रहा है। वेब सीरीज ‘तनाव’ का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद अब Tanaav 2 आ रहा है।
6 सितंबर को ये वेब सीरीज सोनी लिव (Sony liv) पर रिलीज हो चुकी है।
‘सेक्टर 36’
विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की फिल्म ‘सेक्टर 36’ (Sector 36) एक क्राइम थ्रिलर है, जो दिल्ली के एक सीरियल किलर की कहानी पर आधारित है।
ये फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली है।
‘एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 2’
अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा का नया सीजन आ रहा है।
12 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ‘एमिली इन पेरिस’ (‘Emily in Paris’) के सीजन 4 का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है।
‘द परफेक्ट कपल’
अमेरिकन वेब सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ (American web series ‘The Perfect Couple’) 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है।
ये सीरीज साल 2018 में आई एलिन हिल्डरब्रांड (I Elaine Hilderbrand) की किताब पर आधारित है।
‘थलावन’
मलयालम फिल्म ‘थलावन’ (Thalavan) सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है और ये फिल्म 10 सितंबर को Sony liv पर रिलीज हो चुकी है।
साउथ की ये फिल्म हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है।