West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के RG KAR अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रेप मर्डर मामले का तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डॉक्टरों की हड़ताल और प्रदर्शन जारी है।
इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान करते हुए यह कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से रिजाइन करने को तैयार हूं,मुझे पद की चिंता नहीं है। मुझे केवल न्याय की चिंता है।
इंतजार करती रहीं सीएम, मिलने के लिए नहीं आए डॉक्टर
बता दें कि गुरुवार को CM ममता बनर्जी ने आंदोलनकारी डॉक्टरों के समूह को मिलने बुलाया था। लेकिन वह दो घंटे इंतजार करती रहीं, लेकिन डॉक्टर्स लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर अड़े रहे। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं इस देश और दुनिया के लोगों से माफी मांगती हूं।
मैंने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक रखी और तीन दिन उनका इंतजार किया। वे आएं और अपनी समस्या का समाधान करें। यहां तक कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं माना।