Koderma Road Accident: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी में शुक्रवार की सुबह किसी वाहन की टक्कर से स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रत (Accident) हो गई। घटना में कार पर सवार चार लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान पटना निवासी सोनू कुमार (22), कौशल कुमार (22), राहुल कुमार (25), शत्रुघ्न सिंह (25) के रूप में हुई है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा (Sadar Hospital Koderma) में चल रहा है।
कार सवार युवक पटना से रजरप्पा जा रहे थे। इसी दौरान कोडरमा घाटी मे पीछे से किसी वाहन ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।