Sale of Onion Starts at Rs 35 per kg: केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे (Nidhi Khare) ने कहा कि प्याज के दाम को नियंत्रित रखने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। बढ़ते हुए मूल्य पर नियंत्रण के लिए बफर स्टॉक के प्याज (Onion) को सस्ती दरों पर प्याज बेचने का निर्देश दिया गया है।
इस क्रम में शुक्रवार काे रांची सहित आधा दर्जन बड़े शहरों में 35 रुपये प्रति किलो प्याज की बिक्री शुरू की गयी है। झारखंड की राजधानी रांची में नेफेड और NCCF की तरफ से आठ स्थल चिह्नित किए गए हैं। यहां मोबाइल वैन लगाकर रियायती दरों पर प्याज की बिक्री शुरू की गयी है।
खरे ने कहा कि आमलोगों के लिए रांची के कांके रोड (स्पीकर आवास के पास), पिस्का मोड़, मोरहाबादी, चांदनी चौक (कांके), लालपुर चौक, बिरला मैदान, बहु बाजार और बरियातू में मोबाइल वैन के माध्यम से बिक्री की जा रही है। उपभोक्ता यहां से 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीद रहे हैं। इससे उन्हें मंहगाई से राहत मिल रही है।
प्याज की कीमतों पर नजर रखने के लिए की जा रही निगरानी
निधि खरे ने बताया कि NAFED और NCCF की मोबाइल वैन के अलावा विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, सफल आउटलेट और केंद्रीय भंडार पर भी कम मूल्य पर प्याज खरीदा जा सकता है। देश में प्याज की कोई कमी नहीं है।
बफर स्टॉक के तहत 4.7 लाख टन प्याज की खरीद की गयी थी। किसानों और व्यापारियों के पास भी पर्याप्त प्याज का भंडारण है। सरकार ने प्याज की कीमतों पर नजर रखने के लिए 550 केंद्रों पर निगरानी रखी है।
रांची सहित अन्य जगहों पर केंद्र सरकार की इस पहल से लोग लाभान्वित होंगे। NAFED और NCCF से कहा गया है कि सस्ते प्याज की खरीदारी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हर संभव कोशिश की जाए।
उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बताया कि रांची के अलावा दिल्ली-NCR में 50 और मुंबई में 50, चेन्नई में 19, गुवाहटी में 11 और भुवनेश्वर में 10 जगहों पर मोबाइल वैन के माध्यम से रियायती दर पर प्याज बेचे जा रहे हैं।
अगले कुछ दिनों में देश के अन्य शहरों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। खाद्य मुद्रास्फीति और खुदरा मुद्रास्फीति को कम करने हर संभव कोशिश की जा रही है। आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।