Attempt to Kidnap a Girl: बोकारो जिले के सेक्टर 12 थानांतर्गत तेतुलिया बस्ती में गुरुवार की रात कुछ अपराधियों ने घर के बाहर खड़ी बच्ची का अपहरण (Kidnap) करने का प्रयास किया।
लेकिन परिजनों के मौके पर पहुंचने से अपराधी अपने मंसूबे में असफल रहे। हालांकि इस घटना में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है। घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या है पूरा मामला?
घटना के संबंध में पीड़िता बच्ची के पिता श्यामसुंदर यादव ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे अपनी माँ के साथ बच्ची घर के दरवाजे पर ही खड़ी थी। तभी अचानक लाइट कटी और बच्चे की मां जैसे ही घर के अंदर गई तुरंत बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई।
जब आवाज सुनकर मां बाहर आई तो देखा कि उनकी बच्ची को कुछ लोग मारपीट कर घसीटते हुए ले जा रहे थे। जिसके बाद सभी ने हल्ला मचाना शुरू किया तो अपराधी बच्ची को छोड़कर भाग गए।
घटना में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद परिजनों ने घायल बच्ची को लेकर महिला थाना बोकारो पहुंचे जहां से उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
हालांकि मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। दूसरी ओर यह पूरा मामला भूमि विवाद (Land dispute) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।