Smugglers arrested In Chatra : अफीम तस्करों (Opium Smugglers) के खिलाफ चतरा पुलिस को इन दिनों लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में पुलिस ने 1 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
चतरा SP विकास पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया पुलिस ने अफीम का लेनदेन करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
दो स्कूटी और एक बाइक जब्त
सिमरिया SDPO अजय कुमार केसरी ने शनिवार काे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला ओपी के लेपो मोड़ के पास लेपो पोखरिया जंगल में अफीम की खरीद बिक्री करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से दो स्कूटी और एक बाइक भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में टेटुआतरी व खूंटी निवासी सुनील मुंडा, लेपो निवासी सुनील वर्मा और छोटू वर्मा शामिल है। अभियान में सिमरिया SDPO के साथ शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।