Youth Commits Suicide in Khunti: खूंटी शहर के खूंटीटोली बस्ती निवासी झूलन लोहरा नामक व्यक्ति के पुत्र विशाल लोहरा (19) ने शुक्रवार देर रात अपने नवनिर्मित घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
शनिवार सुबह जब स्वजनों को घटना की जानकारी हुई, तब तक उसकी मौत (Death) हो गई थी। बाद में इसकी सूचना खूंटी थाना की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से युवक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या करने और इसमें किसी का कोई दोष नहीं होने की बात लिखी गई है।
होनेवाली पत्नी से वीडियो कॉल में कर रहा था बात
जानकारी के अनुसार झूलन लोहरा शहर के एक निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। बताया गया कि मुहल्ले के एक लड़की से उसकी शादी तय हो गई थी।
इस घटना को अंजाम देने से पूर्व वह रात एक बजे तक अपनी होनेवाली पत्नी से Video call में बात कर रहा था। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।