PM housing beneficiaries to be Modi housewarming: देश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। रविवार को जमशेदपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से देश के 26 लाख PM आवास के लाभुकों को ऑनलाइन गृह प्रवेश कराएंगे। इनमें झारखंड समेत 14 राज्यों के लाभुक शामिल हैं।
10 लाख PM आवास के लाभुकों को पहली किस्त भी जारी की जाएगी। झारखंड में रांची समेत कई जिलों के लाभुक इस योजना से लाभान्वित होंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे चार लाभुकों को सांकेतिक रूप से उनके घर की चाबी सौंपेंगे।
वे PM आवास प्लस 2024 APP भी लॉन्च करेंगे। झारखंड के 20 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र पीएम झारखंड के करीब 20 हजार लाभुकों में पीएम आवास का स्वीकृति पत्र बांटेंगे।