Good news for smart meter consumers: राजधानी रांची के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी। स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को Whatsup के माध्यम से बिल भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है।
जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 यूनिट से कम है, उनका बिल माफ कर दिया गया है। वहीं, जिनका विल इससे कुछ अधिक है, तो उनके बिल को सिक्योरिटी मनी से एडजस्ट किया जा रहा है। पर कई उपभोक्ताओं का बिल ज्यादा होने की वजह से उनका बकाया दिखाया जा रहा है।
200 यूनिट से कम खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को मिला जीरो बिजली बिल
JBVNLकी ओर से कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिल है, वे उसका भुगतान कर दें। ताकि, प्रीपेड होने पर समस्या नहीं आयेगी। 16 सितंबर से स्मार्ट मीटर प्रीपेड होना शुरू हो जायेगा।
बताया गया कि 16 सितंबर के बाद से उपभोक्ताओं को पांच बार रिचार्ज के लिए संदेश भेजे जायेंगे, यदि फिर भी उपभोक्ता Recharge नहीं कराते हैं, तो उन्हें वार्निंग दी जायेगी। इसके बाद भी रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो उनको बिजली काट दी जायेगी। इस समस्या से निपटने का सही तरीका है कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें।