Tata Nagar-Patna Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन रांची से हरी झंडी दिखाकर 10:40 बजे रवाना किया। उद्घाटन के दौरान 500 लोग टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर सवार हुए। जिनमें 125 स्कूली बच्चे, खिलाड़ी एवं अन्य लोग शामिल थे।
चक्रधरपुर मंडल के सीनियर DCM ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री ने रांची से ऑनलाइन उद्घाटन किया। इधर वंदे भारत ट्रेन रवाना होने के समय टाटानगर स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 1 भारत माता की जय एवं अन्य उदघोष से गूंज रही थी।
इस मौके पर टाटानगर प्लेटफार्म पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य मौजूद थे।