Gossner College student drowns in Jikra Fall : राजधानी रांची के बुढ़मू थानांतर्गत जिकरा फॉल में आज रविवार को दोस्तों के साथ घूमने गया Gossner College का एक छात्र पानी में डूब गया।
छात्र की पहचान ITI मेजर कोठी के पास रहनेवाले आर्यन उरांव (Aryan Oraon) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
वहीं खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आर्यन को पानी से निकालने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक आर्यन को बाहर नहीं निकाला गया है।