MPOX Vaccine got Approval: दुनिया भर में Mpox के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने बवेरियन नॉर्डिक (Bavarian Nordic) द्वारा विकसित की गई MVA-BN Vaccine को Mpox से बचाव के लिए मंजूरी दे दी है।
यह वैक्सीन अब WHO की प्री-क्वालिफिकेशन लिस्ट में शामिल कर ली गई है, जो इस बात का प्रमाण है कि यह वैक्सीन क्वालिटी, सेफ्टी और प्रभावशीलता के मानकों पर खरी उतरी है।
इसे प्री-क्वालिफिकेशन लिस्ट में शामिल किया गया
इस मंजूरी के बाद, अब वैश्विक स्तर पर वैक्सीन (Vaccine) की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में तेजी लाई जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, इस वैक्सीन का मूल्यांकन यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (European Medicines Agency) द्वारा किया गया था, जिसके बाद इसे प्री-क्वालिफिकेशन लिस्ट में शामिल किया गया। इसका मतलब है कि इस वैक्सीन का उपयोग उन क्षेत्रों में तेजी से किया जा सकेगा, जहां Mpox का सबसे ज्यादा प्रकोप है।