Immigration officer’s Eyebrows raised After Seeing The Passport: बीते दिनों मोहम्मद सोज़िव खान (Mohammad Soziv Khan) नाम का एक पैसेंजर विदेश जाने के लिए IGI Airport पहुंचा था। उसे IGI एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-087 से बैंकॉक के लिए रवाना होना था।
चेक-इन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोज़िव ट्रैवल डॉक्यूमेंट की स्क्रुटनी के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (Bureau of Immigration) के काउंटर पर पहुंच गया। इमिग्रेशन काउंटर पर मौजूद अफसर ने पहली नजर पासपोर्ट के बायोडाटा पेज और दूसरी नजर सोज़िव पर डाली।
IGI Airport की सिक्योरिटी से जुड़े सीनियर ऑफिसर के अनुसार, सोविक की सूरत देखते ही इमिग्रेशन अफसर की भौंहे तन गईं। वहीं इमिग्रेशन अफसर का सख्त चेहरा और आग बरसाती आंखें देखकर उसके पसीने छूटने लगे।
इमिग्रेशन अफसर (Immigration Officer) ने सख्त आवाज में पूछा– यह पासपोर्ट किसका है। यह सवाल सुनते ही उसका का चेहरा फक्क पड़ गया। दरअसल, सोज़िव कि पासपोर्ट में उसकी Date of Birth जनवरी 08, 2000 लिखी थी।
इस लिहाज से उसकी उम्र करीब 24 साल थी। वहीं देखने में, सोज़िव किसी बच्चे की तरह दिख रहा था। वहीं, सोज़िव से इमिग्रेशन अफसर की यह सख्ती वहां खड़े दो पैसेंजर्स को बर्दाश्त नहीं हुई, लिहाजा उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराना चाहा।
तीनों पैसेंजर को IGI एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया
सिक्योरिटी से जुड़े अफसर ने बताया कि इमिग्रेशन अफसर का अगला सवाल अपना विरोध दर्ज करा रहे इन दोनों पैसेंजर्स से था। वहीं सवाल सुनते ही इन दोनों पैसेंजर्स के चेहरे पर भी पसीना आया गया।
दरअसल, ये तीनों पैसेंजर एक साथ ही बैंकॉक जा रहे थे। जब तीनों पैसेंजर से पूछताछ की गई तो पता चला कि तीनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। साजिव नाम से जारी पासपोर्ट लेकर आए पैसेंजर की वास्वतिक उम्र करीब 16 साल है।
इस खुलासे के बाद इमिग्रेशन ब्यूरो (Immigration Bureau) ने तीनों पैसेंजर को IGI एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस नाबालिग के साथ आए दोनों पैसेंजर की पहचान मेहदी हसन और मोहेदुल मीर के रूप में है। नाबालिग के साथ-साथ ये दोनों पैसेंजर भी बांग्लादेश के खुल्ना के रहने वाले हैं।