Gossner College student drown in Zikra Fall: रांची बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित जिकरा फॉल में गोस्सनर कॉलेज के छात्र की रविवार काे डूबकर मौत हो गई। आर्यन उरांव ITI स्थित मेजर कोठी के पास रहने वाला था। ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आर्यन को पानी से निकालने का प्रयास किया। हालांकि, उसे Fall से बाहर नहीं निकाला जा सका है।
बताया जाता है कि आर्यन उरांव रविवार को 11 बजे अपने दोस्त प्रिंस मुंडा, अभिषेक मुंडा, आशीष केरकेट्टा, अभिजीत टोप्पो, पुलकित भगत और टंडवा निवासी पंकज रजक के साथ मोटरसाइकिल से जिकरा फॉल घूमने आया था।
सभी दोस्त जिकरा फॉल घूमते हुए Fall के नीचे की ओर गए। इसी दौरान आर्यन फॉल में गहरे पानी में गिर गया और डूब गया। आर्यन के दोस्तों ने हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर एक स्थानीय ग्रामीण ने गहरे पानी में उतरकर उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन प्रयास विफल रहा।