Arvind Kejriwal Sought Time to Meet The VK Saxena: रविवार को इस्तीफे की घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।
मंगलवार को ही पद से इस्तीफा दे सकते हैं। LG कार्यालय की ओर से बताया गया कि उप राज्यपाल VK Saxena और CM अरविंद केजरीवाल के बीच मंगलवार शाम 4.30 बजे एलजी सचिवालय में मीटिंग होगी।
आधिकारिक आवास पर की मीटिंग
इधर बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों में दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान, आप प्रमुख केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत के नामों की चर्चा है।
आप नेताओं ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) मुख्यमंत्री पद के संभावित नामों पर केजरीवाल के साथ चर्चा के लिए उनके आधिकारिक आवास पर मीटिंग की।