Attack on Chief with Sharp Weapon: चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के कोबना पंचायत के मुखिया बबलू कुमार मेहता (Bablu Kumar Mehta) पर जानलेवा जानलेवा हमला हुआ है।
बबलू कुमार मेहता अपने गांव में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। खाना खाकर लौटने के क्रम में बाइक सवार युवकों मे धारदार हथियार से हमला कर दिया।
मुखिया को हंटरगंज अस्पताल लाया गया
मोटरसाइकिल से दो युवक आए और पीछे बैठा युवक मुखिया के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। मुखिया का गर्दन में कट लग गया और अचेत होकर गिर पड़े। घटना रविवार देर रात की है।
गंभीर अवस्था में मुखिया को हंटरगंज अस्पताल (Hunterganj Hospital) लाया गया। सोमवार को स्थिति गंभीर होने के कारण उसे गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान में लगी हुई है।