Ranchi Two Criminals Arrested: रांची के चुटिया थाना पुलिस ने मोबाईल छिनतई मामले (Mobile Snatching Cases) में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में पवन कुमार मिश्रा और विकास कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से तीन मोबाईल, दो चाकू, चार चोरी की बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया है।
अपराधियों को कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया
सिटी SP राजकुमार मेहता ने सोमवार को बताया कि चुटिया निवासी शोभा कुमारी ने लिखित आवेदन दिया था कि 13 सितंबर को ओवरब्रीज स्टेशन रोड के पास से दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हाथ से मोबाइल फोन छिनकर भाग गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने CCTV फुटेज और तकनीकी शाखा के सहयोग से दो अपराधियों को कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।