168mm Rain in Palamu: पलामू जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है। 48 घंटे के दौरान 168 mm बारिश रिकार्ड की गयी है। कोयल, अमानत, औरंगा, तहले, सुकरो समेत अन्य नदियां उफान पर हैं।
जिले के कई इलाकों में भारी बारिश से बड़े पैमाने पर तबाही मची है। संपर्क कट गया है। सड़कों पर जल जमाव के साथ साथ घरों में पानी घुस गया है।
कई पुल टूट गए
सोमवार को पूरे दिन रूक रूक कर बारिश होते रही। 15 सितम्बर की रात 8.30 बजे से 16 सितम्बर की शाम 5.30 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार 58.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी।
इससे पहले 24 घंटे के दौरान 110 mm बारिश रिकार्ड किया गया। सोमवार को पूरे दिन सूर्य देव दर्शन तक नहीं दिए। मंगलवार से मौसम के साफ होने की संभावना जतायी गयी है।
उधर, गढ़वा के बेलचंपा एवं छतरपुर के इलाके में कई पुल टूट गए हैं और क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण कई ग्रामीण क्षेत्र का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।
गढ़वा के इलाके में दानरो एवं सरस्वती नदी उफान पर है, जिस कारण गढ़वा के निचले इलाकों में पानी भर गया है। विसुनपुरा थाना क्षेत्र के कोचेया निवासी गोपाल विश्वकर्मा की 55 वर्षीय पत्नी हेवन्ति देवी की मौत बांकी नदी मे डूबने से हो गई।
हुसैनाबाद क्षेत्र में 2 दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। नदी में शौच के लिए गये ग्रामीणों ने पत्थर में फंसे महिला के शव को देखा। परिजनों के अनुसार महिला रात से ही गायब थी।
मेदिनीनगर के भी निचले इलाकों में पानी भर गया है। लातेहार के गारू के इलाके में बूढ़ा नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
नदी के तटवर्ती क्षेत्र में High alert जारी किया गया है एवं लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। छतरपुर के शाही के रहने वाले सुरेंद्र ने बताया कि गांव में जाने वाला रोड टूट गया है एवं छोटी नदी की बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति के बह जाने की सूचना है। हुसैनाबाद (Hussainabad) क्षेत्र में 2 दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।