Koderma Houses Collapsed Due To Rain: कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड में लगातार तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश (Rain) के कारण सोमवार की सुबह अलग-अलग पंचायत में चार परिवार के मिट्टी के घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए।
घर गिरने से सभी बेघर हो गए हैं। इसमें से ईटांय पंचायत ग्राम योगिडीह राबड़ी देवी, योगिडीह निवासी दिनेश मंडल, पिंटू पंडित दोनों ग्राम नसरगंज, अलख देव प्रसाद ग्राम ढाव निवासी का मकान गिरकर ध्वस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश से राबड़ी देवी पति सुनील रविदास का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उस घर में परिवार समेत पांच लोग रह रहे थे।
घर गिर जाने से विकट स्थिति पैदा हो गई
इस मूसलाधार बारिश के कारण घर अचानक भर-भराकर गिर गया। गनीमत रही की सभी परिवार सही सलामत समय रहते बाहर निकल गए। एक बच्ची को हल्की चोट आई है, जिसे नजदीकी ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया। परिवार का आर्थिक स्थिति काफी खराब है।
सुनील रविदास प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम किया करता है। इस मिट्टी के घर गिर जाने से बरसात में पूरे परिवार वालों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है।
उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई हैं। सुनील रविदास की पत्नी ने बताया कि आबुआ आवास के लिए हमारा नाम चयन किया गया है लेकिन कई बार कहने के बावजूद भी हमें आवास नहीं दिया गया है।