Odisha CM Majhi: ओडिशा के CM मोहन चरण मांझी से झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने मांग की है कि रांची के छात्र अभिषेक रवि की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराएं।
गौरतलब है कि ओडिशा के ITER कॉलेज में डोरंडा निवासी अभिषेक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। हेमंत ने आग्रह किया है कि जांच कराकर दोषियों पर मुख्यमंत्री मांझी कड़ी कार्रवाई करें। हेमंत ने मृत अभिषेक के परिजनों के प्रति दुख जताया है।