Purnia MP Pappu Yadav’s Father Death: बिहार के पूर्णिया से सांसद Pappu Yadav के पिताश्री चंद्र नारायण यादव का निधन हो गया है। इसकी जानकारी सांसद ने अपने X के जरिए दी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरी दुनिया उजड़ गई। मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचार केंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे। पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं। पप्पू को सांत्वना देने लोग और पार्टी कार्यकर्ता उनके घर पहुंच गए हैं।
पटना AIIMS में चल रहा हैं इलाज
नौ सितंबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीर शेयर कर अपने पिता की तबीयत की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि मेरे पिताजी का पटना AIIMS में इलाज चल रहा हैं।
जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंपकर पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं। मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है।