Rain filled Rukka Dam to the Brim: मंगलवार की सुबह राजधानी रांची के सबसे बड़े रुक्का डैम (Rukka Dam) के तीन फाटक खोल दिए गए। लगातार तीन दिनों तक बारिश की वजह से डैम लबालब हो गया था।
इसके बाद ऐसा किया गया, ताकि दम से पानी निकल सके। डैम में पानी रोकने की अधिकतम क्षमता 36 फीट है। बीती शाम को ही डैम का वाटर लेवल 32 फीट से पार कर गया था।
सोमवार की रात में हुई तेज बारिश के बाद डैम में पानी खतरे के निशान को पार कर गया था। बता दें कि रुक्का डैम से रांची शहर की बड़ी आबादी को जलापूर्ति होता है। सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट (Sikidiri Hydel Power Plant) से पनबिजली तैयार किया जाता है।