Swift CNG Launch in India: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक स्वीफट का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है।
Swift CNG में नया ‘Z’ सीरीज 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो CNG मोड में 69.75 HP की पावर और 101.8NM का टॉर्क उत्पन्न करता है।
यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि स्वीफट CNG 32.85 किमी/किग्रा का माइलेज देती है, जो पिछले के-सीरीज वेरिएंट से बेहतर है।
स्वीफट CNG में सिंगल-पीस बड़े CNG सिलेंडर का उपयोग किया गया है, जो बूट में फिट होता है। हालांकि, इसमें टाटा मोटर्स द्वारा पेश की गई डुअल-सिलिंडर तकनीक नहीं है, लेकिन माइलेज के मामले में यह प्रतिस्पर्धी है।
Tata Tiago से है मुकाबला
स्वीफट CNG का मुकाबला मुख्य रूप से Tata Tiago CNG और Hyundai Grand i10 Nioz CNG से है।
वेरिएंट्स की बात करें तो, स्वीफट CNG के बेस वेरिएंट VXI में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, हॉलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और 14-इंच व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
स्वीफट CNG का सीधा मुकाबला TATA Tiago CNG और Hyundai Grand i10 Nioz CNG से है।
टियागो CNG की शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये है, और इसमें डुअल-सिलिंडर तकनीक के साथ अधिक बूट स्पेस मिलता है, जबकि ग्रैंड i10 नियोज CNG की कीमत 7.68 लाख रुपये है।
Mid-level VXI (ओ) वेरिएंट में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। वहीं, टॉप वेरिएंट Zhexi में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच अलॉय व्हील्स, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर वॉशर वाइपर जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं।