Get blood immediately on ‘Umang’ app: कभी भी कहीं भी अचानक आपातकाल परिस्थितियों में खून की जरूरत पड़ सकती है। कई बार ऐसी परिस्थितियों में किसी परिचित से हमें खून मिल जाता है लेकिन कई बार आपातकाल परिस्थितियों में खून के लिए हमें इधर-उधर भटकना पड़ता है।
वहीं कई बार सही समय पर खून न मिलने के कारण लोगों की जान पर भी बन आती है। लेकिन अब ऐसी परिस्थितियों में आपको घबराने और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में आप भारत सरकार के ‘Umang’ ऐप की सहायता लें सकते हैं।
कैसे करें ऐप में रजिस्टर
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से उमंग APP डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर/E-MAIL के माध्यम से सत्यापन कर उमंग ऐप को एक्टिव करें।
० उमंग ऐप खोलते ही ‘रजिस्टर’ विकल्प को चुनें।
० मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पेज पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
० ओटीपी जमा कर सत्यापित करें।
० इसके बाद MPIN सेट करें।
० सुरक्षा प्रश्न का उत्तर दें
० उमंग ऐप में आधार कार्ड लिंक करने के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें या ‘स्किप’ वाले विकल्प को क्लिक करें।
० अपना प्रोफाइल विवरण दर्ज करें।
० इसके बाद ऐप को उपयोग करें।
कैसे करें इस्तेमाल
उमंग ऐप खोलते ही Quick Services में Health सेक्शन दिखेगा। उसमें Blood Availability/e- Raktkosh का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो ग्रुपवार या सभी ग्रुप के खून का विकल्प दिखेगा। आपको जिस ग्रुप के खून की आवश्यकता है, उसे चुन लें।
इसके बाद नीचे आपको अस्पताल के प्रकार का विकल्प आयेगा। यानि सरकारी अस्पताल, Red Cross से जुड़ा अस्पताल, धर्मार्थ से जुड़ा या निजी अस्पताल में कहां से आपको खून की आवश्यकता है, उसे चुने। अंत में उपलब्धता प्राप्त करने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने अस्पताल का नाम, उपलब्ध खून की मात्रा, आपके लोकेशन से अस्पताल की दूरी का पता चल जायेगा। वहां जाकर नियमानुसार आप खून प्राप्त करने के लिए प्रयास कर सकते हैं।