People took to the streets against the police: बुधवार को साहिबगंज के बरहरवा में पुलिस के विरोध में लोगों ने बाहर निकाल कर सड़क को जाम कर दिया। इसके साथ ही बाजार को भी बंद कराया।
इसके बाद स्टेशन चौक पर इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जाता है कि बिंदुधाम मंदिर के मुख्य पुजारी गंगा बाबा और बरहरवा RSS के नगर कार्यवाहक अनुराग आनंद के कथित जेवरात की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने अनुराग की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
इसी के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क उठा। प्रदर्शन करने वालों कमल कृष्ण भगत, श्यामल दास पांचू सिंह, रविंद्र भगत, आनंद भगत, परमानन्द कुशवाहा, बृजमोहन भगत सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि साहिबगंज के रांगा थाना की पुलिस ने आरएसएस के नगर कार्यवाहक अनुराग आनंद को पीटा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा कर रही है।
मंदिर के मुख्य पुजारी गंगा बाबा को जबरन मंदिर से उठाकर थाना लाया जाता है और दिनभर रखकर उनसे पूछताछ कर शाम में छोड़ देती है। अगर चोरी हुई है तो पुलिस को बताना चाहिए कि चोरी किन सामानों की हुई है।