AAP leader Sanjay Singh said: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सीएम हाउस जल्द खाली कर देंगे। संजय सिंह ने कहा कि BJP 2 साल से अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
BJP ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचारी कहा और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए। कोई मोटी चमड़ी वाला नेता होता, तो कुर्सी से चिपका होता। जिस मामले में जमानत मिलना नामुमकिन होता है, उसमें अरविंद केजरीवाल को Supreme court ने जमानत दी है।
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली की जनता गुस्से में है, लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्हें इस्तीफा देने की क्या जरूरत थी। संजय सिंह ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, तो भारतीय जनता पार्टी Free बिजली-पानी की सुविधा बंद कर देगी।