Theft in a jewelry shop in Namkum: राजधानी रांची के नामकुम थाना अंतर्गत एक ज्वेलरी दुकान में मंगलवार की देर रात चोरी हुई। चोरों ने सिदरोल में कनक कॉम्प्लेक्स स्थित मां भवानी ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखें सभी जेवरात लेकर फरार हो गए।बुधवार की सुबह जब दुकान संचालक ने जब दुकान खोला तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है।
जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
वहीं दूसरी ओर इस चोरी की घटना से आसपास की दुकानदारों में दहशत का माहौल है।