Ranchi Traffic Divert : राष्ट्रपति Draupadi Murmu कल 19 सितंबर को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर Ranchiआ रही है।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसमें छह IPS सहित दो हजार जवानों की तैनाती की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर रांची शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic) में भी बदलाव किया गया है।
19 सितंबर रांची में शाम 5 बजे से रात के 8:30 बजे तक सभी बड़ी, छोटी मालवाहक वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा।
इन रूट में किया गया बदलाव
० 19 सितंबर को काठीटांड की ओर जाने वाली सभी वाहन शहर से कांके की ओर से रिंग रोड होते हुए गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।
० 19 सितंबर को एचईसी गेट से लेकर अरगोड़ा चौक, सहजानन्द चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक तक के मार्ग का उपयोग शाम 05:00 बजे से 08:30 बजे तक कम से कम करने का निर्देश।
० 19 सितंबर को आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को कम समय के लिए डायवर्ट और रोका जा सकता है।
० 20 सितंबर को रांची शहर में सुबह 08:00 बजे से 12:30 बजे तक सभी बड़ी, छोटी मालवाहक वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश, परिचालन वर्जित रहेगा। इसके अलावा दिन में समय 09:00 बजे से 12:00 बजे तक अरगोड़ा चौक से कडरू पुल और कडरू पुल से मेकॉन चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर।
० 20 सितंबर को दुर्गा सोरेन चौक से लेकर रामपुर चौक रिंग रोड तक बड़ी वाहनों, बसों ,सवारी वाहनों का प्रवेश,परिचालन वर्जित रहेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों और आकस्मिक वाहनों को छोड़कर।
० 20 सितंबर को समय 10:00 बजे से 03:00 बजे तक नामकुम चौक, सदाबहार चौक, घाघरा रोड होते हुए जैप-01 कमांडेंट आवास चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश, परिचालन वर्जित रहेगा। आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर।
० 20 सितंबर को जमशेदपुर और बुण्डू की ओर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन रिंग रोड से दाहिने लेकर टाटीसिल्वे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। साथ ही रांची शहर से जमशेदपुर की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन दुर्गा सोरेन चौक से दाहिने लेकर टाटीसिल्वे होते हुए रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएंगी।