Police raid in Chutia’s Hotel : राजधानी रांची के चुटिया थानांतर्गत स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक के पास एक होटल में पुलिस ने छापेमारी (Raid) की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल संचालक अविनाश कुमार (Avinash kumar) को गिरफ्तार किया साथ ही एक नाबालिग सहित दो लड़कियों को मुक्त कराया।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मानव तस्करी (Human Trafficking) के लिए चुटिया इलाके की दो लड़कियों को होटल में रखा रखा गया है और उन्हें कहीं बाहर ले जाने की तैयारी ही रही है।
जिसके बाद सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर सिटी DSP केवी रमन और चुटिया थानेदार लक्ष्मीकान्त ने दलबल के होटल में छापेमारी की। जहां से एक नाबालिग सहित दो लड़कियों को बरामद किया है।
होटल में चल रहा था देह-व्यापार का धंधा
थाना में महिला पुलिस पदाधिकारी दोनों लड़कियों से पूछताछ की। मिली जानकारी के लिए दोनों लड़कियां चुटिया इलाके की ही हैं।
पूछताछ में लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें काम करने के बहाने लाया गया था, लेकिन होटल में उससे गलत काम करवाने लगा।
लड़कियों ने पुलिस को बताया कि होटल मालिक देह-व्यापार (Prostitution) का धंधा करवाता था। बताया जाता है कि दोनों लड़कियों को होटल में रखा गया था।