Death of Brothers : लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के सीरम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सेम्भूवा गाँव निवासी दो भाइयों की मौत (Death) पेड़ में दबकर हो गई।
जानकारी के अनुसार सेम्भूवा गाँव निवासी कृष्णा तुरी के पुत्र सुधीर तुरी (21) एवं पुत्र राहुल तुरी (22) चंदवा से आ रहे थे,
रास्ते में हो गई मौत
जिस क्रम में चंदवा थाना क्षेत्र के भुसाड़ के पास सूखे हुए सिसम का पेड़ का हिस्सा टूट कर गिरने से राहुल तुरी का घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गई।
वही सुधीर तुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले जाया गया,.जहाँ से उसे रांची रिम्स (Ranchi Rims) रेफर किया गया.रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।