Diversion flow built on Mandar NH-75: राजधानी रांची में भारी बारिश के कारण NH-75 पर मांडर में बना Diversion बह गया। लगातार तीन दिनों की बारिश से मुरगू नदी (Murgu River) का पानी सड़क पर बहने लगा।
इसके कारण डायवर्सन को भी काफी नुकसान हुआ। लगातार तीन दिनों की बारिश से मुरगू नदी का पानी सड़क के उपर से बहने लगा जिस वजह से डायवर्सन को भी काफी नुकसान हुआ है।
डायवर्सन के बहने की वजह से एनएच-75 में आवागमन फिर से ठप हो गया है। बुधवार सुबह से ही इसे फिर से बनाने की कार्रवाई तेज की गयी है।
NHAI के परियोजना निदेशक एकता कुमारी ने बताया कि कई दिनों की लगातार पानी का दवाब डायवर्सन झेल नहीं पाया कई जगह यह क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे अब बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शाम तक इसे दुरूस्त करा लिया जायेगा। साथ ही बताया कि नदी का पानी के अलावा चेकडैम का भी पानी यहां पर छोड़ दिया जाता है, जिस वजह से काफी दवाब होने की वजह से डायवर्सन को नुकसान हुआ।
विगत माह भी बारिश की वजह से वहां का डायवर्सन बह गया था। NHAI के अधिकारियों ने तीन दिनों में इसे बनाया था। इस वजह से प्रशासन ने रूट भी डाईवर्ट किया हुआ था।
NH-75 में आवागमन प्रभावित
NH-75 में मुरगू के पास बने डायवर्सन के बह जाने की वजह से NH-75 में आवागमन प्रभावित हो गया है। प्रशासन व NHAI इसे बनवाने का काम कर रहा है।
ऐसे में रातू के काठीटांड चौक पर ही बैरकेडिंग लगा दिया गया है, जिन्हें मांडर-ब्रांबे से आगे जाना है उन्हें कांठीटांड चौक से ही बायें वाहन घुमाकर सिमलिया होते हुए बांब्रे की ओर जाना होगा।
इस रूट से भारी वाहनों का भी आवागमन कराया जा रहा है। इसी तरह से कुडू-बिजुपाड़ा से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते का उपयोग कर रहे हैं।
NHAI ने मुरगू में पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया है। भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Transport and Highways) को इसका प्रस्ताव भेजा है। इसकी समीक्षा की जा रही है। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसे बनाया जायेगा।