Death Due to Snake Bite: पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के नंदनपाड़ा गांव में 35 वर्षीय राजा हांसदा (Raja Hansda) की सांप के डंसने से मौत हो गई।
सांप डंसने की जानकारी होते ही परिजनों ने युवक को ओझा के पास झाड़-फूंक करवाने के लिए ले गए।
जिसके बाद ओझा ने जहर निकालने के लिए झाड़-फूंक करना शुरू किया। घंटों ओझा द्वारा झाड़-फूंक के दौरान जहर पूरे शरीर मे फैल गया जिससे युवक की मौत हो गई।
ओझा उसे मृत घोषित कर चलता बना
मिली जानकारी के लिए युवक अपने खेत में घास काटने गया था। इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मौत के बाद भी ओझा युवक को एक पत्थर के पास ले गया, जहां उसका जहर निकालने का दावा करता रहा। अंततः ओझा उसे मृत घोषित कर चलता बना। जिसके बाद परिजन शव को घर लाए और अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे।
तभी इसकी सूचना वन विभाग की टीम को मिली। सूचना मिलते ही वन कर्मी असराफुल शेख (Asraful Shaikh) पहुंचे और शव को चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से अपील किया।