President Draupadi Murmu’s Two-Day Visit to Ranchi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के रांची के दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रांची पुलिस के जरिये राष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के तौर पर छह IPS सहित 2 हजार जवानों की तैनाती की गई है।
राष्ट्रपति का कारकेड जिन-जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां पर स्थित ऊंची भवनों को चिन्हित किया गया है। राष्ट्रपति के आगमन से पहले ऊंचे भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ रही हैं। राष्ट्रपति 20 सितंबर को रांची के नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर नामकुम कार्यक्रम स्थल तक का पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
राष्ट्रपति का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में छह IPS के अलावा 10 DSP , 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा, दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी
साथ ही सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता, JAP , IRB, RAF और जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास अवैध पार्किंग वर्जित रहेगा। कार्यक्रम स्थल में सिर्फ पास युक्त लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा।
SSP चंदन सिन्हा ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी अफसरों और कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिया हैं। SSP ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking Campaign) चलाए।
खास तौर पर राष्ट्रपति का जिस इलाके में कार्यक्रम है, उन जगहों पर थानेदार लगातार गश्त लगाएं। होटल और लॉज की जांच करें। SSP ने कहा कि किसी भी हालत में सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। Duty के दौरान अगर कोई लापरवाही बरतता है तो ऐसे पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।