Trains Canceled Going from Ranchi to Delhi : ठंड में अक्सर कोहरे के कारण कोई न कोई ट्रेन अक्सर रद्द (Train Canceled ) हो जाती है या फिर देर से चलती है।
इस संबंध में रांची रेल मंडल के DCM ने बुधवार काे बताया कि ठंड के मौसम में अक्सर कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आती हैं, जिसे देखते हुए रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिसमें खास तौर से हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शामिल हैं। अभी फिलहाल इसी ट्रेन को रद्द रखने का फैसला लिया गया है।
ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहर टर्मिनल (त्रि-साप्ताहिक) ट्रेन 02 दिसंबर से 09 जनवरी, 2025 तक हटिया से रद्द रहेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहर टर्मिनल-हटिया (त्रि साप्ताहिक) ट्रेन 03 दिसंबर से 10 जनवरी, 2025 तक आनंदविहार से रद्द रहेगी।
चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द
चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन पर विकास काम चल रहा है। इस वजह से रेलवे ने विभिन्न पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को 28 सितंबर तक रद्द करने का फैसला लिया है जबकि 06 एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains) को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 04 को शॉट टर्मिनेशन किया गया है।
इसमें टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस, हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस शामिल हैं।