सिमडेगा में महानंद साहू हत्याकांड में दो आरोपी हथिार के साथ गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

सिमडेगा: रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में पिछले दिनों हुई महानंद साहू की हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपीडॉ शम्स तब्रेज ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि थॉमस लुगून कोलेबिरा थाना के खेदराटांड तथा विकास विलुंग पाकरटांड थाना के बड़काटोली का रहने वाला है।

इनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, 1 दो पहिया वाहन जब्त किया गया है।

एसपी ने बताया कि रेंगारीह थाना क्षेत्र के कोनपाला में महानंद साहू की हत्या कर दी गई थी।

कांड को लेकर रेंगारीह थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। घटना के उदभेदन के लिये डीएसपी सहदेव साहू के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसआईटी ने बेहतरीन काम करते हुए हत्याकांड में शामिल दो आरोपी थॉमस लुगुन तथा विकास विलुंग को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article