Child Drowned in Pond : राजधानी रांची के अरगोड़ा थानांतर्गत हज हाउस के पास तालाब में नहाने गए 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत (Death) हो गई। मृत बच्चे की पहचान 14 वर्षीय इरशाद के रूप में हुई है।
वहीं बच्चे के डूबने के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हज हाउस (Hajj House) के पास सड़क जाम कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर प्रशासन सही समय पर मदद करती तो बच्चे को डूबने से बचाया जा सकता था।
प्रशासन ने नहीं की मदद
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जब इरशाद के पानी में डूबने की सूचना मिली तो आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से इरशाद को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे।
इसी बीच परिजनों ने प्रशासन से मदद मांगी लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल सकी। इसी कारण आक्रोशित परिजनों ने हज हाउस के पास सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम के कारण स्कूली बसें जहां-तहां फंस गईं है। सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है। वहीं सूचना पाकर अरगोड़ा पुलिस (Argora Police) मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।