रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण और जांच की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था सह टीकाकरण के वरीय प्रभारी पदाधिकारी लोकेश मिश्रा, टेस्टिंग टीम के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आसिफ एकराम, सिविल सर्जन रांची वीबी प्रसाद उपस्थित थे।
सबसे पहले उपायुक्त ने बैठक में रांची जिला में हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी पदाधिकारियों से ली।
विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर कितने सेशन चल रहे हैं, कितने लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ है और कितने लाभार्थियों को टीका दिया जाना बाकी है।
इसकी विस्तृत जानकारी उन्होंने सिविल सर्जन से लेते हुए कुछ पंजीकृत लाभार्थी का टीकाकरण नहीं होने का कारण भी पूछा। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए।
जिन निजी अस्पतालों में मेजर पेंडिंग वहां जायेगी जिला प्रशासन की टीम
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न निजी अस्पतालों में टीकाकरण का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। निजी अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के उपलब्ध कराये गये डेटा बेस से अनुसार कितने लाभार्थियों का वैक्सीनेशन हुआ।
उपायुक्त ने इसकी जानकारी देने को कहा है। उन्होंने कहा कि डेटाबेस के अनुसार कुछ एचसीडब्ल्यू का टीकाकरण क्यों नहीं हो पाया। इसकी भी जानकारी दें।
इस संबंध में उपायुक्त ने लोकेश मिश्रा को निजी अस्पतालों के साथ बैठक करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहां मेजर पेंडिंग है, वहां जिला प्रशासन की टीम भेजें।
इस टीम में एक प्रशासनिक पदाधिकारी, एक मेडिकल ऑफिसर और एक कम्यूटर ऑपरेटर होंगे।
विभिन्न प्रखंडों में वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर को निरंतर फाॅलोअप करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान ही उन्होंने लापुंग बीडीओ से बात कर टीकाकरण का अपडेट लिया और आवश्यक निर्देश दिये।
जिला के विभिन्न सीएचसी स्थित टीकाकरण केंद्र में फील्ड लेवल वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण का बीडीओ और एमओआईसी को संयुक्त रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
पारा मिलिट्री फोर्सेज के टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला के बाहर पोस्टेड रजिस्टर्ड लाभार्थी की जानकारी मांगी।
पैरामिलिट्री फोर्सेस के टीकाकरण के दर को बढ़ाए जाने को लेकर उपायुक्त ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।
पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही फील्ड लेवल वर्कर्स के टीकाकरण और दूसरे डोज की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आसिफ एकराम को जांच बढ़ाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।