Watch Any Movie in theaters for just ₹99: कल यानी 20 सितंबर को National Cinema Day Celebrate किया जा रहा है। इस खास मौके पर सभी थिएटर्स में टिकट की Prize केवल 99 रुपए रखा गया है।
राजधानी रांची में भी आप इस खास मौके का फायदा उठा सकते हैं। थिएटर आईलेक्स, फन सिनेमा, PVR, सिनेपॉलिस, PJP इन सभी में कल यानी 20 सितंबर को सभी टिकट, सभी शो और किसी भी Movie का प्राइज केवल 99 रूपये रखा गया है। हालांकि रिक्लाइनर सीट की 99 रूपये में नहीं मिलेगी।
रिक्लाइनर (Recliner) के टिकट की कीमत सभी सिनेमा हॉल में अलग-अलग है। रिक्लाइनर के टिकट को भी आम दिनों से कम रखा गया है। लोगों को ये टिकट 150 से 200 रुपए में मिल जायेगा।