Chain Snatching Incident: रांची में महिलाओं से चेन छिनतई (Chain Snatching) की बढ़ती घटना को हाईकोर्ट ने गंभीर बताया।
सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक टिप्पणी की कि शहर में हर दिन चेन छिनतई कानून व्यवस्था की विफलता मानी जा सकती है।
एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस AK राय की अदालत ने रांची के SSP को इस पर अविलंब नियंत्रण का निर्देश दिया।
रात में जगह-जगह औचक निरीक्षण करने, लोगों की मदद के लिए हर समय हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध रखने, शहर में CCTV कैमरा लगाने को कहा।
कोर्ट में उपस्थित थे गृह सचिव
सुनवाई के दौरान गृह सचिव ने कोर्ट को बताया कि यौन उत्पीड़न और महिला हिंसा रोकने को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) बनाई जाएगी। स्कूलों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस मामले की अगली सनलाइट 30 सितंबर को होगी।