Theft in Idku Primary School : राजधानी रांची के सोनाहातू थानांतर्गत जामुदाग पंचायत के इडकू प्राथमिक विद्यालय (Idku Primary School) में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हाथ साफ किया।
चोरों ने बच्चों की खाने की सामग्री, मध्याह्न भोजन का अनाज, गैस सिलेंडर, बर्तन और अंडे लेकर फरार हो गए।
गुरुवार की सुबह जब स्कूल खोला गया तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद प्रधानाध्यापक MS Akka ने थाना में मामले की सूचना दी। इसके बाद सोनाहातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।