Journalist Ravi Prakash Passed Away : Cancer जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार Ravi Prakash का आज निधन हो गया।
साल 2021 के जनवरी महीने में रवि प्रकाश को Lung Cancer होने की बात पता चला थी। इसके बाद से इस गंभीर बीमारी से उनकी जंग शुरू हुई।
मुंबई के टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट में उनका लंबा इलाज चला था।
रवि प्रकाश के करीबी अविनाश दास ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “हमारे पुराने मित्र, सहकर्मी और साहस से भरे हुए पत्रकार रवि प्रकाश नहीं रहे। वह कैंसर से लड़ रहे थे। ज़िंदगी कैसे जी जाती है, हमने उनसे सीखा है। आप हमारी ज़िंदगी में हमेशा शामिल रहेंगे दोस्त… अलविदा मेरे प्यारे भाई!”