Road Accident In jamshedpur :जमशेदपुर जिले के बोड़ाम थानांतर्गत आमझोर गांव के पास बोड़ाम-रघुनाथपुर मुख्य सड़क के बीच गुरुवार की देर रात हुई सड़क दुघर्टना (Road Accident) में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
वहीं दो युवक की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सामानपुर टोला चिरुगोड़ा निवासी 21 वर्षीय मनोरंजन सिंह के रूप में हुई है। वहू घायलों में प्रभात प्रमाणिक व मोनू सिंह शामिल हैं।
वन की हेडलाइट खराब होने के कारण हुई दुर्घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन शाम को जमशेदपुर से भवन ढलाई में शामिल मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल के माड़ाईडीह लौट रहा था।
इस दौरान वैन की एक हेडलाइट खराब होने की वजह से सिंगल (बाएं वाला) लाइट में ही उसका चालक गाड़ी को लेकर लौट रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक उस वैन से टकरा गई।
इसके बाद बाइक में सवार युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी और सिर से काफी रक्तस्राव हुआ। घटना के बाद वैन चालक फरार हो गया।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। गाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति को जरूरी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में रखा है।