Maoists made Posters: चतरा जिले में भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने पोस्टरबाजी कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है। वहीं दूसरी ओर नक्सली पोस्टरबाजी से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जिले के पत्थलगड़ा थानांतर्गत सुभाष चौक स्थित Glorious Public School के समीप पुराने अस्पताल की दीवार में और गिद्धौर थानांतर्गत रानी मैदान स्थित कब्रिस्तान की चहारदीवारी पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाए है।
पुलिस ने जब्त किए सभी पोस्टर
इस पोस्टर में सामंतवाद और साम्राज्यवाद का नक्सलियों ने विरोध जताया है और भाकपा माओवादी संगठन जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं।
वहीं इस पोस्टरबाजी की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दीवार पर चिपकाए सभी पोस्टरों को उखाड़ कर जब्त कर लिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
21 से 28 सितंबर तक स्थापना दिवस
बताते चलें कि भाकपा माओवादी संगठन की ओर से 21 से 28 सितंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण नक्सलियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह पोस्टरबाजी की है। पुलिस माओवदी संगठन के स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर Alert है।