Mehbooba said: PDP प्रमुख और पूर्व CM महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जम्मू-कश्मीर और धारा 370 को लेकर राजनीतिक बहस बढ़ती जा रही है।
महबूबा ने अपने बयान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP को शेख अब्दुल्ला के परिवार का आभारी होना चाहिए, क्योंकि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने BJP के एजेंडे को लागू कर दिया है।
महबूबा ने कहा कि PM मोदी को मुफ्ती परिवार और PDP (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) का भी धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि BJP ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए उनके साथ गठबंधन किया था।
महबूबा ने याद दिलाया कि जब भाजपा ने PDP के साथ सरकार बनाने की कोशिश की, तब शर्तें रखीं कि धारा 370 को कोई नुकसान नहीं होगा, पाकिस्तान और हुर्रियत से बातचीत होगी।
PM मोदी के बयान पर महबूबा ने जवाब देकर कहा कि अगर अब्दुल्ला परिवार ने वास्तव में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता, तब आज जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता, बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा या एक स्वतंत्र राज्य होता।
यह बयान उस आलोचना का प्रतिकार था जो प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (NC) पर किया था। PM मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और एनसी का धारा 370 और 35ए को लेकर वहीं एजेंडा है जो पाकिस्तान का है, और यह कि उनकी सरकार कभी भी पाकिस्तान के एजेंडे को जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होने देगी।
PM मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की वापसी नहीं कर सकती, जिससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार की धारा 370 को बहाल करने की कोई मंशा नहीं है।
PM मोदी का बयान BJP की उस विचारधारा का प्रतीक है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत के संघीय ढांचे में समाहित करने का प्रयास किया जा रहा है।