Teacher dies in road accident: गिरिडीह जिले के बगोदर-बिष्णुगढ़ मेन रोड के चलनिया में कल शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो अन्य टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों टीचर अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद एक ही कार से हजारीबाग लौट रही थी। इसी दौरान गिरिडीह की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिष्णुगढ़ पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रांची रेफर कर दिया गया है।
मृतका की पहचान बगोदर के बेको स्थित उत्क्रमित गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका मनीषा सिन्हा के रूप में हुई है। घायलों में डोरियो स्थित उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल के टीचर फारुक अंसारी और औंरा मिडिल स्कूल की शिक्षिका सुपर्णा सेन शामिल हैं।