Gossner College student Death: खूंटी जिले के मारंगहादा थानांतर्गत Remix Fall में डूबने से गोस्सनर कॉलेज के 12वीं के एक छात्र की मौत (Student Death) हो गई।
मृतक की पहचान रांची के हेहल बांसटोली निवासी सुरेश कच्छप के इकलौते पुत्र लकीमनी लकीमनी कच्छप के रूप में हुई है।
नहाने के दौरान फिसल गया पैर
मिली जानकारी के अनुसार लकीमनी चार दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने गया था इसी क्रम में वह नदी में नहाने के लिए चला गया।
जहां नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख दोनों दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे नहीं बचा सके।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मारंगहादा पुलिस (Maranghada Police) मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकालवाया।