JSSC-CGL exam question paper Leaked: प्रश्न पत्र लीक का संदिग्ध युवाक हिरासत में जिले में JSSC-CGL परीक्षा (JSSC-CGL Exam) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कोई भी ऐसा संदिग्ध जो प्रश्न पत्र लिक करने के लिए इस जिले में आया हो, उसके लिए छापेमारी अभियान भी चल रही थी।
रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि शहर के बस स्टैंड के पास एक होटल में एक संदिग्ध युवक मौजूद है, जो प्रश्न पत्र लिक कर सकता है।
बिहार के आरा का युवक…
इस सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस सक्रिय हुई और उसने युवक चंचल सिंह को हिरासत में लिया। जांच के दौरान पता चला की चंचल सिंह भी एक परीक्षार्थी है और वह रामगढ़ जिले में परीक्षा देने के लिए बिहार राज्य के आरा जिले से आया हुआ है।
उसके पास JSSC परीक्षा का प्रवेश पत्र भी मिला और उसका सेंटर भुरकुंडा जुबली कॉलेज (Bhurkunda Jubilee College) था। पुलिस हिरासत में ही शनिवार को चंचल को परीक्षा दिलाने ले जाया गया।
परीक्षा केंद्र से चंचल ने की भागने की नाकाम कोशिश
चंचल सिंह ने परीक्षा केंद्र (Examination center) से भागने की नाकाम कोशिश की। जब पुलिस ने उसे सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा तो वह बैठकर अपना Exam दे रहा था।
लेकिन जैसे ही 11:30 बजे पहली पाली की परीक्षा खत्म हुई, भीड़ का लाभ उठाकर चंचल ने वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कुछ घंटे के बाद ही उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया। अब चंचल से पुलिस पूछताछ कर रही है।